संस्कृत विषय विगत 10 वर्षो से संचालित किया जा रहा है। विषय का परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष 100% रहता है। इस विषय की छात्राएं अध्यापन के क्षेत्र में बहुत लाभान्वित होती है। इस विषय में बी.एड., एम.एड., एम.ए. , एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की जा सकती है। इसके द्वारा विधालय और महाविद्यालय स्तर पर अध्यापन कार्य की योग्यता प्राप्त हो जाती है।  इसके अतिरिक्त R.A.S.एवं I.A.S. जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित की जा सकती है।  इस भाषा से रेडियो एवं दूरदर्शन पर भी आजीविका प्राप्त की जा सकती है।  वास्तु एवं ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में भी संस्कृत भाषा का अहम योगदान है।

Sr. No. Photo Name of Employee Education Qualification Resume
1 Dr. Jyoti Joshi M.A., Ph.D. click here to view

Copyright © S.S. Jain Subodh Girls P.G. College, Sanganer. All Right Reserved.